• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिला चिकित्सालय में निरिक्षण के दौरान एडी स्वास्थ्य ने भी नहीं ली मरीजों की सुध:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी । जिला अस्पताल की चिकित्सा में हो रही अव्यवस्था की लगातार शिकायतें मिलने पर एडी चिकित्सा डॉ सुमन बाबू मिश्रा तथा अपर निदेशक रेखा रानी आज सुबह अस्पताल में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने चिकित्सालय में ओपीडी,दवाई व पर्चा काउण्टर, इमरजेंसी, ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण करते हुए चन्दन पैथोलॉजी की रिपोर्ट में आ रही अनियमितताओं को जल्द सुधारने के दिशा निर्देश दिए।
जहाँ एक ओर चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर रहे थे तो वहीं मरीज लगातार परेशानियों का सामना कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में भी चिकित्सकों द्वारा धड़ल्ले से मरीजों को बाजार की दवाईयां लिखी जा रही थी। लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा और निरिक्षण करके वापस लौट गए।


निरिक्षण के दौरान एडी स्वास्थ्य चिकित्सालय परिसर में पानी की व्यवस्था में गड़बड़ी मिलने पर नाराज हो गए। उन्होंने तत्काल पानी की समस्या को दूर करने के लिए अस्पताल स्टाफ को आदेश दिए। निरिक्षण के दौरान एडी चिकित्सा ने बताया कि अस्पताल में लगातार चिकित्सकों की संख्या में कमी हो रही है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के निराकरण के लिए शासन को पत्र लिखकर जल्द ही निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान सीएमएस डॉ बी के गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in