ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
कटेरा (झाँसी)- तेज आंधी से बुधवार की देर रात कटेरा क्षेत्र में कई वर्ष पुराना पेड़ जड़ से उखड़ गया। पेड़ की चपेट में आकर हुकुमचंद्र दिनकर का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमे परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।
गृहस्वामी और परिवार के अन्य सदस्य खुद व जानवरों को बचाने में सफल रहे। हालांकि इस दौरान काफी सामान का नुकसान हो गया। गुरुवार की सुबह मऊरानीपुर लेखपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता