झाँसी | जीविका संस्था द्वारा आज गोरामछिया में स्वस्थ्य रहने तथा गर्मियों में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कैम्प लगाया गया | कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मोनिका गोस्वामी उपस्थित रहीं | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को गर्मी में होने वाली बीमारियों के संबंध जानकारी देते हुए गर्मी के मौसम में खूब पानी पीने, तथा स्वच्छता को अपनाने पर जोर दिया | कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने अपने आसपास स्थापित क्रेशरों से होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या को बताया | जिस पर संस्था ने ने जल्द ही कुछ आवश्यकक कार्य करने का आस्वाशन दिया | इस अवसर पर संस्था द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित कर साफ सफाई से रहने हेतु प्रेरित किया गया |
इस अवसर पर अध्यक्ष आरती बैरी, सचिव राखी बजाज, ललित बैरी, कमलेश बजाज, मनु शर्मा, ज्योति टहन्यानि, गीतक मिश्रा, प्रिय शर्मा, संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे | मधु पासी ने आभार व्यक्त किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू