• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

1215.15 लाख रुपए की योजनाएं का शिलान्यास, लोकार्पण कर जल संस्थान के जीएम को नसीहत दे गए मंत्री जी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी | उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना आज झांसी जनपद में कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने पहुंचे | इस अवसर पर उन्होंने 1215.15 लाख रुपय की 7 योजनाओं का शिलान्यास तथा 2 योजनाओं का लोकार्पण करते हुए सभी कार्यों को समय से पूरा कराए जाने का निर्देश दिए |
मंत्री सुरेश खन्ना ने सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों समीक्षा बैठक करते हुए उनकी कार्यशैली के विषय में जाना | उन्होंने लक्ष्मी तालाब की सफाई के पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 50 दिनों का समय दिया और पूरे कार्य को स्वयं मॉनिटरिंग करना बताया | उन्होंने सकरार बांध में 5 दिन के भीतर ट्यूबवेल को चालू करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने जल संस्थान के जीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय भीतर रहते कार्य पूरा नहीं होता है तो सेवानिवृत्ति की कार्यवाही भी की जा सकती है | बैठक के दौरान पेयजल विभाग उपस्थित जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहा | मेयर रामतीर्थ सिंघल ने जल संस्थान के कार्यो पर गहरा असंतोष व्यक्त किया | उन्होंने बताया कि जल संस्थान को 25 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराने के बाद भी नगर के हैंडपंपों को ठीक नहीं कराया जा रहा है और अगर जो हैंडपंप ठीक होते भी हैं वह 3 दिन के भीतर पुनः अपनी यथा स्थिति में आ जाते हैं | सदर विधायक रवि शर्मा ने मंत्री सुरेश खन्ना से नगर निगम क्षेत्र में जल संस्थान के स्थान पर नगर निगम द्वारा पेयजल व्यवस्था कराए जाने का सुझाव दिया जिसे मंत्री ने स्वीकार करते हुए जल्द कराए जाने का आश्वासन दिया | गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत तथा मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य ने भी पेयजल विभाग की कार्यशैली पर गहरा असंतोष जताया | बैठक के दौरान प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने लक्ष्मी तालाब के संबंध में तालाब से जुड़े नालों को डाइवर्ट करने को कहा |
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर जगदीश सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, एडीएम हरिशंकर सहित जल निगम, जल संस्थान, डूडा के अधिकारी उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed