• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बिग ब्रेकिंग ! सपा के कद्दावर नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज यादव ने bjp नेताओं और एनकाउंटर के डर से किया कोर्ट में आत्मसमर्पण:रि.मुबीन खान 

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

सपा के कद्दावर नेता लेखराज यादव ने bjp नेताओं और एनकाउंटर के डर से किया कोर्ट में आत्मसमर्पण:रि.मुबीन खान 

बिग ब्रेकिंग ! पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज यादव ने किया आज गरौठा मुंसिफ कोर्ट में आत्म समर्पढ जताई एनकाउन्टर की आशंका

झाँसी / गरौठा / झांसी के रानीपुर नगर पंचायत के पार्षद ने मारपीट कर रंगदारी मांगने का आरोप लेखराज और उसके साथियों पर लगाया गया था जिसको लेकर लेखराज व उसके सहयोगियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर ही थी। इसी प्रकरण में मऊरानीपुर के पूर्व थाना अध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह और लेखराज का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें मऊरानीपुर थाना अध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने लेखराज को एनकाउंटर की धमकी देते हुए अपने ऊपर बबीना विधायक व जिलाध्यक्ष भाजपा का प्रेशर बताया था। इस ऑडियो को आधार बनाते हुए जांच हुई और सुनीत सिंह के ऊपर लगे आरोप सही साबित हुए। जिसके आधार पर सुनीत सिंह की सेवाएं समाप्त कर उसे पुलिस की नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस लेखराज सिंह व उसके पुत्रों एवं सहयोगियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी आज सुबह-सुबह झाँसी के गरौठा मुंसिफ कोर्ट में लेखराज सिंह ने आत्मसमर्पण कर सबको चौंका दिया। यहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला कारागार झॉसी भेजा जायेगा सरेंडर करने के बाद लेखराज सिंह ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अपने एनकाउंटर की भी आशंका है क्योंकि प्रशासन उनका ट्रांसफर प्रदेश की किसी अन्य जेल में करेगा अपने एनकाउंटर की पूरी संभावना है कि और बाद में कहा जाएगा कि यह पुलिस को चकमा देकर मय हथकड़ी के भाग रहा था। इसलिए उसे गोली मार दी गई। उसने स्वीकार किया कि उस पर हत्या, लूट व अवैध वसूली के दर्जनों मामले हैं, लेकिन उसने अपने जीवन में कभी मेने किसी से वसूली, जमीन पर कब्जा और कोई अपराध नहीं किए। पुलिस ने उसे जबरन अपराधी बनाया है । यदि सही जांच की जाए तो अधिकांश मुकदमे झूठे और फर्जी साबित होंगे  l

Seen by Neeraj Sahu at 11:41am

c.e. neeraj sahu

Jhansidarshan.in

You missed