स्मार्टफोन की वजह से लड़कियों का होता है रेप-बीजेपी विधायक का अनोखा बयांन
नई दिल्ली : अब उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलात्कार को लेकर विवादित बयान दिया है। इससे पहले इन्होंने यूपी के उन्नाव गैंगरेप कांड को लेकर भी विवादित बयान दिया था । उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के बचाव में कहा था कि मैं मनोवैज्ञानिक आधार पर कह सकता हूं कि कोई भी तीन-चार बच्चों की मां से बलात्कार नहीं कर सकता, यह संभव नहीं है । अब उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन की वजह से महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न हो रहे हैं । रेप की घटनाओं को रोकने के लिए लड़कियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल छोड़ देना चाहिए। बैरिया से बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के युवाओं के माता-पिता जिम्मेदार है क्योंकि वे अपने बच्चों की देखभाल नहीं करते हैं ।15 साल तक के बच्चों को कड़ी निगरानी रखना चाहिए । उन्हें कहीं जाने के लिए फ्री नहीं छोड़ना चाहिए और न ही स्मार्टफोन इस्तेमाल के लिए देना चाहिए। ऐसा पहली बार नहीं है कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दिया हो l