एरच झांसी एरच में चोरी की घटनाये कम होने का नाम नहीं ले रही है और दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है एक सप्ताह के अन्दर बाईक सवार मामा बनकर आये दो परिवारों को चोरी का शिकार होना पड़ा और उनके घर पर लगे नगदी और जेबरात आदि ले गये जिससे कस्बा एरच में चर्चाये जोरों पर हैे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच के मुहल्ला बुधौलियाना निवासी हरदयाल केवट पुत्र गोपालदास के परिवार के सभी लोग कल दोपहर खेतों पर काम करने के लिये गये थे और घर पर उसकी पांच बर्षीय नातिन लड़की थी तभी लाल रंग की बाईक सवार चोर दिन में लगभग 03 बजे आये और बोले की हम तुम्हारे मामा है और घर के अन्दर चले गये और घर के अन्दर ताला तोड़कर रखे पचास हजार रूपये और जेवर ले गये घटना की सूचना जैसे ही परिजनो को लगी तो उन्होने इसकी सूचना थाना एरच में दी सूचना पाकर मौके से पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र ने घटनास्थल का जायजा लिया और अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है प्रभारी निरीक्षक थाना एरच दिनेशचन्द्र ने बताया की मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जायेगा।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
आखिर कौन है यह मामा एक सप्ताह में दो घरों को बनाया निशाना — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
