झाँसी। पिछले दिनों ककरवई थाना क्षेत्र स्थित बालू घाट पर हुई लूट तथा एक कर्मचारी की हत्या का आज झाँसी की स्वाट टीम सहित प्रेमनगर तथा ककरवई थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।
ककरवई थाना क्षेत्र स्थित देवरी बालू घाट पर पिछले 13 मार्च की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने 15 लाख रूपये की लूट करके घाट पर स्थित कार्यालय में उपस्थित कम्प्यूटर ऑपरेटर मुश्ताक खान निवासी राजस्थान की गोली मारकर हत्या कर दी थी और गार्डों के साथ मारपीट कर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस इस सनसनीखेज खुलासे में लगी हुई थी कि इसी बीच कल शाम को पुलिस ने ककरवई के पास धसान नदी के किनारे से घटना में शामिल दो अभियुक्त हमीरपुर निवासी सुरजन खंगार तथा महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयोग किये गए दो तमंचा सहित चार लाख रुपए बरामद किये हैं। एसएसपी विनोद कुमार ने बताया कि उक्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही घटना का सफल अनावरण करने वाली टीमों को डीआईजी ने पचास हजार तथा एसएसपी ने पच्चीस हजार रूपये के नकद पुरुष्कार से सम्मानित किया है
रिपोर्ट-=आयुष साहू