समथर(झांसी):-समथर के कस्बा में ग्रीष्म और रामजन्मोत्सव मेला का शुभारंभ शुरू श्री मंत रणजीत सिंह जूदेव महाराज साहब के कर कमलों के द्वारा शुभारंभ किया गया है, मेला शुभारंभ के अवसर पर श्रीमंत महाराजा रणजीत सिंह जूदेव ने भूमि पूजन एवं फीता काटकर शुभारंभ किया और शीतला माता एवं कामाख्या देवी की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। मेला में आगामी 28 मार्च को अखिल भारतीय संस्कृति कवि सम्मेलन का आयोजन राजमहल के प्रांगण में किया जाएगा व मेला में ख्याति प्राप्त जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव के द्वारा काला जादू, माया जाल, बैंगन ट्रेन, ब्रेक डांस और बच्चों के लिए अन्य जैसे झूला और दुकानों से मेला को और सुसज्जित कर औऱ गृहस्थी आदि के सामान से उक्त 20 अप्रेल तक मेला का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह (भाई जी) नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता कामिल खा कम्प्यूटर मैन सुनील कुमार श्री वास्तव लेखा लिपिक रामकुमार पलिया पालिका अधिष्ठान लिपिक श्रीराम शर्मा और राजस्व लिपिक सेवा राम तिवारी पार्षद गण एवं नगर के सभ्रांत नागरिक पत्रकार व्यापारी आदि उपस्थित रहे। सभी का आभार व्यक्त मेला अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भाई जी ने किया।