• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बवालीझांसी,जरा सा विवाद दरोगा जी की हनक,ABVP के कार्यकर्ताओं से मारपीट मेडिकल रोड जाम,जाम में फंसी एंबुलेंस,:रि.मोहम्मद इरशाद मंसूरी

बवालीझांसी,जरा सा विवाद दरोगा जी की हनक,ABVP के कार्यकर्ताओं से मारपीट मेडिकल रोड जाम,जाम में फंसी एंबुलेंस,:रि.मोहम्मद इरशाद मंसूरी

झांसी l पुलिस की निरंकुशता या अनदेखी कभी-कभी महंगी पड़ती है यह आज देखने को मिला l

मेडिकल क्षेत्र के अंतर्गत न्यू अवध फूड की शिवाजी नगर के नाम से दुकान के पार्टनर पुनीत खट्टर निवासी सदर बाजार का उन्हीं के बगल की वेज बिरयानी की दुकान के अबरार कुरैशी निवासी ओरछा गेट बाहर से रात्रि के समय विवाद हो गया था l विवाद का कारण पुनीत खट्टर ने आरोप लगाया था कि मैं अपनी चार पहिया वाहन से निकल रहा था तो यह लोग मुझे देख कर हंस रहे थे इस पर गाली गलोज एवं मारा पिटी की नौबत आ गई थी लेकिन आस पड़ोस के लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया था l वही रात्रि में पुनीत खट्टर ने एक एप्लीकेशन विश्वविद्यालय पुलिस चौकी को सौंपी l

जिस पर कार्यवाही करते हुए सुबह चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा ने वेज बिरयानी के संचालक अबरार कुरैशी को थाने में बिठा लिया इस पर अबरार के बड़े भाई इरशाद ने जिसकी विश्वविद्यालय चौकी के सामने वेज बिरयानी की स्टाल है l उसने पंकज शर्मा,प्रवीण लखेरा प्रदेश मंत्री ABVP , शिखर गोस्वामी, आदि को लेकर मामले की मालूमात करने के लिए वह लोग चौकी पहुंचे इस पर चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा से बहस हो गई और विवाद के फलस्वरुप चौकी प्रभारी ने मारपीट करके सभी को चौकी में बिठा लिया एवं मोबाइल फोन और रुपए पैसे निकाल दिए जिस पर अन्य साथियों को मालूम होने पर सैकड़ों की संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर दिया और बवाल की स्थिति हो गई l जिससे मेडिकल रोड दोनों तरफ से बंद हो गया और लंबा जाम लग गया और एंबुलेंस भी इसमें फंस गई l

वहीं दूसरी और वेज बिरयानी के संचालक इरशाद कुरैशी ने आरोप लगाया कि इन्होंने दस हजार रु लेकर एक तरफा कारवाई की और हमारी कोई बात नहीं सुनी जबकि हमारा इतना विवाद नहीं था l लेकिन पुलिस ने अपनी तानाशाही दिखाई जिस कारण से यह स्थिति बनी l

वही बवाल होते होते छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए छात्रों की मांग थी कि तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर किया जाए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए l वहीं दूसरी ओर बवाल बढ़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई l ऐसा अभी पहली बार देखा गया है कि पुलिस बेबस नजर आई और छात्र पुलिस पर हावी होते हुए नजर आए l
मामला वही BJP के वरिष्ठ नेताओं के बीच पहुंचा और मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे और सीओ सिटी जितेंद्र परिहार ने बातचीत के बीजेपी नेताओं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा एवं उनके एक सहयोगी को लाइन हाजिर किया गया l इस पर बवाल कम हुआ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नारेबाजी कर चले गए l

एक और पुलिस प्रशासन बड़े ही लंबे चौड़े दावे करता है लेकिन हकीकत में पैसे के दम पर कमजोर पर कार्रवाई की जा रही है यही हाल झांसी जनपद के सभी थानों का देखने को मिल रहा है यदि पुलिस प्रशासन सही ढंग से काम करता तो इतनी अत्यधिक संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पीड़ित क्यों आये l शासन चाहे समाजवादी पार्टी का हो BJP का या बहुजन समाज पार्टी का लेकिन आम जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है l उसे ले देकर ही अपना काम बनाना पड़ता है l
आज एक खास बात देखने को मिली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद RSS BJP बजरंग दल इन्हीं सब की कड़ी है छात्र जीवन की शुरुआत नेता बनने की और नेतृत्व की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई होती है लेकिन जिस तरह से शासन की निरंकुशता या असफलता अब खुद जब सामने नजर आने लगी है और पुलिस की निरंकुशता दिखाई पड़ रही है जब खुद ABVP के कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ हे जबकि बीजेपी की सरकार है l यह बड़ा प्रश्न चिह्न की आम आदमी की स्थिति इस समय क्या हो रही है जब नेताओं के साथ पुलिस थानों में इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है तो आम आदमी तो पुलिस थानों में जाना ही बंद कर दिया होगा l अब आदमी क्या करें यह बड़ा सवाल है ?

Jhansidarshan.in

You missed