झांसी l भगवंतपुरा निवासी रमेश खंगार को आज अज्ञात वाहन चालक ने दो गोली मारकर घायल किया l झांसी के भगवंतपुरा निवासी रमेश खंगार की बहू प्रीति खंगार मध्य प्रदेश निवाड़ी में जनपद अध्यक्ष है l ( उत्तर प्रदेश में इसे ब्लॉक प्रमुख कहते हैं ) रमेश खंगार निवाड़ी से अपने परिजनों से मिलकर झांसी भगवंतपुरा आ रहे थे की बरुआसागर के पास भूत वाली पुलिया के पास वाहन चालकों ने दो गोली मारकर घायल कर दिया l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रमेश खंगार को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती करवाया जहां अभी हालत स्थिर बनी हुई है वही फोन पर रमेश खंगार ने बताया कि मेरा झगड़ा प्रेमचंद राय और अमित राय से चल रहा है l