• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खेतों की बचत के लिए डाले गये फंदे में फंसा तेंदुआ, सूचना के कई घंटों बाद पहुंचा वन विभाग, तेंदुआ निकलकर भागा, गांव में फैली दहशत रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झांसी – वन विभाग मोंठ क्षेत्र के ग्राम जौरा के जंगल में सूअर को फसाने के लिये लगाये फंदे में अचानक रात में एक तेंदुआ आकर फंस गया, खेत की कटाई करने गए मजदूरों ने तेंदुआ को देखकर चीख पुकार मच गई और भागकर गांव लौट आए, वही कुछ लोगों ने 100 नंबर पुलिस को सूचना दी और वन विभाग को भी सूचना दी, लेकिन जब तक वन विभाग की टीम पहुंचती तब तक तेंदुआ फंदे से निकलने में सफल हो गया और जंगल में भाग गया, जिससे आस-पास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। खेत पर खड़ी फसल काटने से ग्रामीण मजदूरों ने मना कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शी रविशंकर ने बताया कि कि खेत की रखवाली के लिए फंदे लगाए जाते हैं कि जिसमे जानवर फंस जाए अगर तो उसको दूर छोड़ दिया जाता है। और बताया कि आज रात फंदे में कही से आकर तेंदुआ फंस गया और जिसकी सूचना हमने वन विभाग को दी थी। वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली अगर मौके से पकहुच जाते तो तेंदुआ नही भाग पाता, और न ही तेंदुआ भागने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनता, वन दरोगा रामआसरे ने बताया कि जैसे ही हम को सूचना मिली हमने तुरंत ही वन कर्मचारियों को मौके पर भेजा और उन्होंने अपनी बात पलटते हुए बताया कि तेंदुआ पेड़ में फंस गया था। बताया कि वन विभाग की टीम ने पेड़ से तेंदुआ को निकाल दिया गया। और कहा कि किसान खेत की खड़ी फसल कटाई ना करें कल तक तेंदुआ अपने सही जगह अपने इलाके में पहुंच जाएगा।

Jhansidarshan.in