• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मृत्यु के भय से मुक्त कर देती है भागबत — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

एरच (झांसी)| नगर के नौदेवालय मन्दिर में चल रही श्रीमद् भागबत मे भगबताचार्य श्रीकृष्णा शास्त्री बृन्दावनधाम नें कहा की जिन पर परमात्मा की विशेष कृपा हुई है वही इस कथा मण्डप में पहुंचे कहा जीव ईश्वर का स्वरूप होते हुये भी ईश्वर को पहचान ने का प्रत्यन नही करता है इसी कारण उसे आनन्द की प्राप्ति नही होती है।
भागबत जीवन दर्शन का ग्रन्थ है यह जीवन जीने की कला का मार्ग दर्शन करता है भागबत की भक्ति का आर्दश कृष्ण की गोपियां है गोपियों ने घर नहीं छोड़ा स्वधर्म त्याग नही किया वे वन में नही गई फिर भी वह श्री भगवान को प्राप्त कर सकीं।
भागबत ज्ञान, बैराग्य को जागृत करने की कथा है ज्ञान और बैराग्य मनुष्य के अन्दर है, पर वह सोये हुये हैं भागबत के अलावा अन्य कोई ग्रन्थ नहीं जो मनुष्य मात्र को सात दिन में मुक्ति का मार्ग दिखा दे इससे पूर्व मंगलाचारण के साथ व्यास पीठ को पूजन अर्चन किया गया है।
इस मौके पर पारीक्षित शीला यादव, महेश मुखिया ,मेवालाल यादव मुखिया, धीरे मुखिया, पूर्व चैयरमैन शंकरलाल, भाजपा नेता सुनीलदत्त गोस्वामी, करन सिंह बर्मा,उदय नारायण शर्मा, राधेश्याम दुबे, धर्मेन्द्र बाजपेयी, अमित विदुआ, धर्मवीर यादव, पवन ठाकुर, बाबूलाल ढीमर, गोविन्ददास रमाकान्त सोनी आदि रहे।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar

Jhansidarshan.in

You missed