एक वर्ष पूरा होने पर बबीना विधायक ने पढ़े योगी सरकार की तारीफ में कसीदे:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झांसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तथा बबीना विधायक के कार्यकाल को एक वर्ष पूरा होने पर आज उन्होंने पत्रकारवार्ता के माध्यम से अपनी तथा योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया ।
बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि भाजपा सरकाफ पर जनता की अपेक्षाओं का पहाड़ है और भाजपा सरकार को उन अपेक्षाओं को पूरा करने में थोड़ा समय लगेगा । उन्होंने बताया कि उन्होंने एक वर्ष के अपने विधायकी काल मे मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 29 लोगों को 30 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि झांसी जिला प्रशासन तथा पुराने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अभी तक बबीना विधानसभा में पुनर्वास की समस्या जारी है । जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी डीएम को उक्त पुनर्वास की समस्या पर एक प्रस्ताव बनाकर भेजने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गरीब तबके के लोगों को आवास की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि आवास योजना के अंतर्गत पूरे उत्तर प्रदेश में करीब 11 लाख लाभार्थियों को आवास उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से उन्होंने रक्सा क्षेत्र में एक राजकीय कन्या कॉलेज, बैदोरा, बिथरी में एक एक राजकीय इंटर कॉलेज सहित एक आईटीआई कॉलेज खोले जाने की मांग की है जिस पर सरकार ने जल्द ही पूरा कराए जाने का आस्वासन दिया है ।
Neeraj sahu