• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एलवीएम अकादमी ने जीता डॉ वृन्दावन वर्मा लीग का खिताब:रिपोर्ट-=आयुष साहू

एलवीएम अकादमी ने जीता डॉ वृन्दावन वर्मा लीग का खिताब:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही पद्मभूषण डॉ वृन्दावनलाल वर्मा लीग का आज आखिरी मैच खेला गया। जिसमें एलवीएम अकादमी ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम एक्सीलेंट अकादमी को हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया। एक्सीलेंट अकादमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 139 का स्कोर बनाया। एलवीएम अकादमी ने एक्सीलेंट अकादमी के विपक्ष खेलते हुए 28 ओवर में 7 विकेट से विजय प्राप्त की । मैच के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बैधनाथ के कार्यकारी निदेशक अनुराग शर्मा ने विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया । उत्कर्ष अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, संजय कुशवाहा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा करन कुशवाहा मैन ऑफ द मैच रहे । इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मदनमोहन मिश्रा, हरिमोहन, रमाकांत वर्मा, सालिगराम राय, आशुतोष शर्मा, सुदर्शन शिवहरे, परवेज खान आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुनीत शर्मा तथा आभार सचिव बृजेंद्र यादव ने व्यक्त किया । 

neeraj

Jhansidarshan.in