अगर चेत जाती सीपरी पुलिस तो फिर दोबारा नहीं होती लाखों की चोरी:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी। जनपद में आये दिन बढ़ती चोरियों से व्यापारी सहित आम नागरिक दहशत में हैं । आज फिर सीपरी थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर दुकान की तिजोरी में रखे लाखों रुपए के कैश को लेकर फरार हो गए । नगरा जीवनपुरा निवासी शकील अहमद की सीपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडन रोड पर अपना जीन्स के नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान है । शकील ने बताया कि रोजाना की भांति वह कल रात 9 बजे अपनी दुकान को बंद करके गया था। और आज सुबह उसे दुकान के ताले टूटे होने सूचना मिली। शकील ने जब दुकान जाकर देखा तो दुकान की तिजोरी का ताला टूटा हुआ था और तिजोरी में रखे 1 लाख 42 हजार रुपए की नकदी गायब थी । जब उसने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो पाया गया कि चोर ने कैमरे को बंद कर दिया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमे एक व्यक्ति दुकान के तालों को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है । उक्त चोर ने दुकान में प्रवेश करते समय अपने चेहरे को कपड़े के थैले से बंद कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। ठीक दूसरी बार दिया गया इस प्रकार की चोरी को अंजाम टण्डन रोड के ही बिट्टू गारमेंट्स के संचालक मो सादिक ने बताया कि पिछले 27 दिसम्बर की रात को ठीक इसी प्रकार उनकी दुकान में भी चोरी की घटना की अंजाम दिया गया। घटना की सीसीटीवी फुटेज होने के बाबजूद भी पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की । रिपोर्ट-=आयुष साहू
