झाँसी। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए एसएसपी जे के शुक्ला ने देर रात आधा दर्जन थानेदारों को तबादले का फरमान जारी किया है। एसएसपी जेके शुक्ला ने आज देर रात सीपरी थानाध्यक्ष गगन कुमार गौड़ को शाहजहां पुर थानाध्यक्ष, शाहजहांपुर से इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा को हटाकर अपराध शाखा, इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा को सकरार से अपराध शाखा, इंस्पेक्टर रामकरण को बिजौली चौकी से चिरगांव थानाध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह को चिरगॉव से हटाकर सकरार एसओ, विजय पांडे को लाइन से हटाकर सीपरी बाज़ार थनाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है रिपोर्ट-=आयुष साहू