झांसी । नबावाद थाना क्षेत्र के इलाइट जीवनशाह मार्ग पर देर रात आधा दर्जन बदमाशो ने एक बोलेरो को रोक कर उसमे सवार लोगो की मारपीट करते हुए 50 हज़ार के जेवरात व नकदी लूट कर भाग गए । घटना की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुच गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरछा से एक बोलेरो सवार परिवार दतिया जा रहा था । रास्ते मे बदमाश उनके पीछे लग गए। बदमाशो ने बोलेरो को झांसी के नाबाबाद थाना क्षेत्र इलाइट जीवनशाह मार्ग पर रोक लिया और बोलेरो सवारो की जमकर मारपीट कर उनके 50 हज़ार कीमत के जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए । घटना की सूचना पर सीओ जितेंद परिहार, नबाबाद थाना इंस्पेक्टर दीपक मिश्रा ने मौके पर पहुँच कर कार्यवाही शुरू कर दी है । अभी थाना प्रभारी नाबाबाद बहुत व्यस्त हैं । उन्होंने कहा है कि बाद में बात करकर पूरी जानकारी दे देंगे । रिपोर्ट-=आयुष साहू