झाँसी | मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव तथा जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी आज अपने दल बल के साथ महारानी लक्ष्मी बाई मेडीकल कॉलेज के औचक निरिक्षण पर पहुंचे | जहाँ मंडलायुक्त तथा डीएम को एक के बाद एक कई अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा | औचक निरिक्षण के दौंरान उन्हे ना तो प्रभारी चिकित्सक मिले और ना ही वार्ड ब्यॉय व् सिस्टर की उपस्थिति स्पष्ट हो सकी | इसके साथ ही उन्हें मौके पर नर्स ड्यूटी चार्ट भी उपलब्ध ना हो सका | मेडिकल की पेयजल व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए मंडलायुक्त तथा डीएम ने छत पर पहुंचकर पानी की टंकी की स्थिति का जायजा लिया | जहाँ पानी की टंकी को खुला होने के साथ ही टंकी के अंदर लगा गंदगी का अम्बार देखकर मंडलायुक्त तथा डीएम का पारा चढ़ गया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए सुधार लाने को कहा | मंडलायुक्त तथा डीएम ने सीएनडीएस द्वारा बनाये जा रहे ऑपरेशन थियेटर का भी निरिक्षण किया | वहां भी उन्हें अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा | उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव को जानकारी देने हेतु पत्र प्रेषित करने को कहा | इसके साथ ही उन्हें मेडिकल परिसर में जगह जगह लगे गंदगी के अम्बार का सामना करना पड़ा | उन्होंने मरीजों से बात करते हुए बाहर से मंगाई जा रहीं दवाइयों के सम्बन्ध में जानकारी ली | उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों तथा अधिकारियों को अस्पताल में उपलब्ध दवाएं ही लिखे जाने के निर्देश दिए |
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ साधना कौशिक, सीएमएस डॉ हरीश आर्या सहित अन्य चिकित्सक तथा अधिकारी मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=-आयुष साहू