• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सबका साथ सबका विकास, नहीं”सब का विनाश”सपा की 2 सीट जीतने पर दहाड़े SC.ST.प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विजय झांसीया:रि.आयुष साहू

सबका साथ सबका विकास, नहीं ”सब का विनाश” सपा की 2 सीट जीतने पर दहाड़े SC ST प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विजय झांसीया:रि.आयुष साहू

झांसी \ उत्तर प्रदेश की दो सबसे वीआईपी लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है । तो वहीं झाँसी समाजवादी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई l और इस मौके पर SC ST प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय पर सक, ST प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष विजय झांसीया ने बताया कि यह जीत वर्तमान समय में केंद्र और राज्य सरकार की सबका साथ सबका विकास – विकास नहीं जबकि यह सब का विनाश है l इसे अब आम जनता समझ गई है इसलिए अब जनता मोदी और योगी की नीतियों से तंग आ चुकी है और जल्द ही इनसे छुटकारा पाना चाहती है l आम आदमी बड़े ही मुश्किल हालात में जी रहा है इसलिए अब 2019 चुनाव में आम आदमी इन्हें सबक सिखा कर सपा और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को मजबूती प्रदान करेगा l दोनों जगह की सीट जीतने पर फूलपुर और गोरखपुर की सीट जीतने पर ST SC प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय झांसी ने अपने कार्यालय पर अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया एवं समाजवादी पार्टी के नारे लगाए l इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर राहुल माल्या, सोनू यादव, नंदू धानुक , आशीष बाल्मीकि, रूपसिंह बरार, संजीव , प्रमोद , अरुण कुमार निरंजन, आशीष चिरौलीया और अजय झांसीया आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे अंत में सभी का आभार अजय झांसीया ने किया l

neeraj

Jhansidarshan.in