• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी-सूर्यास्त के बाद हुआ खनन तो पट्टा निरस्त:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | हाल ही में देर रात्रि जनपद के देवरी घाट पर हुए खूनी संघर्ष के बाद आज जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने जनपद के समस्त खनन पट्टाधारकों के साथ बैठक करते हुए कई फरमान जारी किये |
जिलाधिकारी ने समस्त पट्टाधारकों के साथ बैठक दौरान सूर्यास्त के बाद खनन ना करने के आदेश दिए | उन्होंने कहा कि यदि सूर्यास्त के किसी भी घाट पर खनन करते हुए पाया जाता है तो उस घाट के खनन का पट्टा निरस्त कर दिया जाएगा | उन्होंने समस्त पट्टाधारकों से घाटों पर एक सप्ताह के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा | उन्होंने कहा कि घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगने तथा सुरक्षा व्यवस्था के पूर्ण इंतजाम के बाद ही खनन का कार्य प्राम्भ किया जाएगा | बैठक में उपस्थित एसएसपी जे के शुक्ला में कहा कि यदि घाट पर किसी भी प्रकार का पैसों का लेन-देन होता है तो वहां पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों कि व्यवस्था कर ले | उन्होने देवरी घाट पर हुई ह्त्या तथा लूट के आरोपियों को जल्द ही गिफ्तार करने का आश्वासन दिया |
इस दौरान एसडीएम विजय बहादुर सिंह, हरिशंकर सिंह, पप्पू गुप्ता, खनिज अधिकारी मो महबूब सहित समस्त पट्टाधारक मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in