झाँसी | ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को अपना निशाना बनाने वाला गिरोह झाँसी जीआरपी के हत्थे चढ़ गया और जीआरपी ने उनसे गहनता से पूछताछ करते हुए पिछली 11 मार्च को झाँसी स्टेशन पर चोरी का शिकार हुए दंपत्ति के गहनों को बरामद कर लिया |

पुलिस अधीक्षक रेलवे ओपी सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च 2018 को झाँसी स्टेशन से दतिया कि यात्रा कर रहे दंपत्ति प्रीती सोनी तथा प्रियहित सोनी ने जीआरपी थाने सूचना देते हुए बताया था कि छतीसगढ़ एक्सप्रेस में चढ़ते समय उनका गहनों से भरा बॉक्स चोरी हो गया है | पुलिस सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी थी | पुलिस अधीक्षक रेलवे ने बताया कि जीआरपी थाना प्रभारी अजीत सिंह, उपनिरीक्षक विनय कुमार साहू अपने हमराही सहित गस्त कर रहे थे कि इसी दौरान उन्हें स्टेशन के पास ही कुछ संदिग्धों के मौजूद होने कि सूचना मिली | सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रगति कुञ्ज के पास धौर्रा ललितपुर निवासी गंगा तथा राधा, ग्वालियर मेला ग्राउंड निवासी दीपक को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया | जबकि राधा का पति गोवर्धन भागने में सफल रहा | गिरफ्तार हुए सभी आरोपी आपसी रिश्तेदार हैं | पुलिस ने उनके पास से यात्रा कर रहे दंपत्ति प्रीती सोनी तथा प्रियहित सोनी का चोरी गया सामान सोने का हार, कान की रिंग और मंगलसूत्र सहित अन्य चोरियों का खुलासा करते हुए दो नाक की नथ, एक मोबाइल, 2780 रुपए की नकदी बरामद की है |
जीआरपी पुलिस ने अपराधी महिलाओं तथा युवक के विरुद्ध धारा 379, 411 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू