चमरयाना मोहल्ला को परिवर्तित कर अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाये:मनीष साहू बबीना
झांसी l बबीना । भारत के संविधान के रचयिता भीमराव अंबेडकर के नाम से बबीना वासियों ने एक मोहल्ले के नाम को परिवर्तन करने के लिए ज्ञापन दिया l छावनी परिषद के वार्ड नंबर छह में स्थित चमरयाना मुहल्ले के नाम को परिवर्तित कर डॉ. भीमराव अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाने के लिए स्थानीय लोगों ने पार्षद रवि भारती के नेतृत्व में मुख्य अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया है । एवं इस क्षेत्र के अंतर्गत भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाने की मांग की गई है । इस मौके पर अहिरवार समाज के कई लोग मौजूद रहे ।