झाँसी | साहू क्लब के तत्वाधान में आज एक स्थानीय होटल में साहू समाज की आराध्य भक्त माँ शिरोमणि कर्माबाई की 1002 वी जयंती शूमशाम से मनाई गयी | इस अवसर पर क्लब के समस्त सदस्यों ने माँ कर्माबाई को ज्यादा करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी | इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेश साहू ने माँ कर्माबाई के जीवन पर प्रकाश डाला | इस अवसर पर नरेंद्र, बृजेन्द्र, मनीष, रेनू, अर्चना, अनीता, उमा, प्रतिभा, सविता, प्रभा, ज्योति, सपना आदि उपस्थित रही | कार्यक्रम का संचालन रजनी साहू तथा आभार अध्यक्ष राजेश साहू ने व्यक्त किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू