• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी – इस अंदाज में मनाई गयी भक्त कर्माबाई की 1002 वी जयंती:रिपोर्ट-=आयुष साहू

भगवान श्री कृष्ण तथा भक्त माँ कर्माबाई का स्वरूप

झाँसी | बुंदेलखंड की वीर भूमि झाँसी नगर में जन्मी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि माँ कर्मादेवी की 1002 वी जयंती झाँसी नगर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी |

बड़ागांव गेट अंदर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर (साहू समाज) से प्रारम्भ हुई माँ कर्माबाई की शोभायात्रा ने आज नगर के मुख्य मार्गों का भृमण किया | इस अवसर पर समाज की समस्त महिलाओं ने कलशयात्रा में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया तो वहीं बग्गियों तथा घोड़ों पर सवार भगवान् श्रीकृष्ण, भक्त माँ कर्माबाई, झाँसी की रानी, भामाशाह, महाराणा प्रताप, भक्त मीराबाई सहित अन्य स्वरूपों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया |

इस अवसर पर राठ से आयी ढोल नगाड़ों की कम्पनी ने बेहतरीन करतब दिखाते हुए सबकी वाहवाही बटोरी | शोभायात्रा बड़ागांव गेट अंदर स्थित साहू समाज मंदिर से प्रारम्भ होकर बड़ा बाजार, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल, सिंधी चौराहा, कोतवाली, पंचकुईयाँ, आशिक चौराहा होते हुए आतिया तालाब रोड स्थित एक विवाह घर पहुंची |

जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहू समाज के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू सहित मुख्य अतिथि प्रभूदयाल साहू सागर वाले, श्यामलाल बमेर वाले, घनश्याम दास साहू उजयान वाले, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कैलाश साहू, सीपरी व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष साहू ने समस्त समाज को सम्बोधित करते हुए समाज की एकता पर बल दिया | इस अवसर पूर्व विधायक कैलाश साहू ने सम्बोधित करते हुए समस्त समाज को शिक्षा को अग्रसर होने को कहा |

इस अवसर पर महामंत्री सतीश साहू, आकाश साहू, महिला जिलाध्यक्ष साहू समाज ममता लश्करी, मोहित साहू सागर बाजार, मोहित साहू बड़ागांव गेट, रंजीत साहू, राजेश साहू, अरुण साहू, तरुण जिझौरिया, जगदीश साहू, रोबिन साहू, डॉ आदित्य साहू, विजय, सोनू, अशोक, विनोद, दीपक, रवि सहित समस्त साहू समाज उपस्थित रहा | कार्यक्रम का संचालन गुरुप्रसाद साहू ने किया |

………………………………………………………………………..

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed