बीजेपी पदाधिकारियों ने याद किया माँ कर्मा देवी 1002 वी जयन्ती पर:जगदीश प्रसाद साहू:रि.मो.इरशाद मंसूरी
झांसी l पूरे भारत में मां कर्मा बाई को याद किया जाता है l और इसी क्रम में झांसी में भी साहू समाज हर वर्ष मां कर्मा देवी को याद करता है l शहर में साहू समाज के लोग विभिन्न समारोह आयोजित कर मां कर्मा बाई की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाते हैं l आज कर्मा बाई जयंती पर भाजपा महानगर द्वारा माँ कर्मा देवी 1002 वी जयन्ती मनाई गई एवं संगोष्टी का आयोजन किया गया । बाद में माँ कर्मा देवी के भक्तो ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर नगर में विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया l कार्यक्रम में नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया मुख्य अतिथि रहे l कार्यक्रम में सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों ने एवं समाज के महानुभाव ने मां कर्मा देवी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया l एवं सभी आए हुए अतिथियों का समाज के बंधुओं ने स्वागत किया l अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष सयोंजक जगदीश प्रसाद साहू क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड ने सभी का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में बी जे पी के महानगर अध्यछ प्रदीप सरावगी, संजीव श्रीगऋषि,संतोष सोनी, मुकेश मिश्रा, उप सभापति दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व मेयर किरण बुकसेलर, बीजेपी बड़ा गांव गेट दीपक साहू, रोहित साहू, अभिषेक साहू, गौरव साहू एवं रामस्वरूप डबराल ने संचालन किया l