• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खेत पर काम कर रहे किसान का पैर फिसलने से कुयें में गिरकर दर्दनाक मौत:रिपोर्ट-भूपेन्द्र गुप्ता

बंगरा(झांसी) समीपस्थ ग्राम पठाकरका मैं आज खेत पर कृषि कार्य कर रहे एक युवा किसान की पैर फिसलने से कुयें में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है मृतक बेहद गरीब था व कर्ज में भी था। विवरण में पता चला है कि ग्राम पठाकरका निवासी 26 वर्षीय घनेन्द्र कुशवाहा पुत्र कमलकिशोर कुशवाहा आज अपने खेत पर काम कर रहा था वह कुयें में पडी डीजल इंजन की बोल ठीक कर रहा था तभी पैर फिसलने से कुयें में गिर गया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगरा पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी वीरेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे व जांच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है। ग्रामीणों व परिजनों ने बताया है कि मृतक अपने पिता का इकलौता चिराग था तथा दो साल पहले ही मृतक का विवाह हुआ था। इस बार सूखा के कारण खेतों में रबी मौसम की बुआई न होने से दुखी रहता था तथा आर्थिक रूप से परेशान था। खेत पर सब्जी आदि उगाकर अपना भरण पोषण कर रहा था। प्रशासन से मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा प्रबंधन कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की गई है।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र Gupta

EDIT DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in