राजस्व व पुलिस टीम ने किया भूमि विवादों का निस्तारण:
रि-नेहा वर्मा
प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे एण्टी भूमाफिया अभियान के तहत सोमवार को राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने क्षेत्र के चार गांवों में पहुंच कर अवेध कब्जों के कुल सत्ताइस मामलों का निस्तारण किया।
तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि भूमि विवाद निस्तारण अभियान के तहत सोमवार को ग्राम इंगुई, औंता, गोहानी पनवाड़ी तथा जराखर गांवों में टीम द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम इंगुई में जमीन विवाद के पांच मामले निस्तारित किये गये। इसी प्रकार औंता में आठ, गोहानी पनवाड़ी में छह तथा जराखर गांव में आठ मामलों का निस्तारण किया गया। इन गांवों में अवैध कब्जा हटवाये गये साथ ही जराखर गांव में चकरोड की नाप करा कर ग्रामीणों को कब्जा न करने की सख्त हिदायत दी ।