• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अघोषित विद्युत कटौती से विद्यार्थी परिषद में आक्रोश,तहसीलदार को ज्ञापन सौंप की विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग:रि.नेहा वर्मा 

अघोषित विद्युत कटौती से विद्यार्थी परिषद में आक्रोश,तहसीलदार को ज्ञापन सौंप की विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग:रि.नेहा वर्मा यूनीवर्सिटी परीक्षाओं के दौरान हो रही बिजली की अधाधंध कटौती से विद्याथी परिषद में आक्रोश गहराता जा रहा है। सोमवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की मांग उठाई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो परिषद आन्दोलन को मजबूर होगा।
बतादें कि वर्तमान समय में हो रही बिजली की अघोषित कटौती से समूचे नगर में हाहाकार मचा हुआ है। कटौती के चलते जहां छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं नगर में पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है। जिससे आक्रोषित विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं सहित तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बताया कि नगर में अघोषित रूप से विद्युत कटौती की जा रही है। दिन में कई-कई घंटों के लिये बिजली काट दी जाती है। शाम के समय घंटों विद्युत कटौती होने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई में व्यवधान आ रहा है। जिससे उनके परीक्षा परिणाम पर प्रतिकूल प्रभाव आने की संभावना है। बताया कि जहां एक ओर राज्य की योगी सरकार साक्षरता स्तर बढ़ाने की बात करती है, वहीं कुछ अधिकारी उनको नीचा दिखाने के प्रयास में लगे रहते हैं। छात्र छात्राओं के हित में परीक्षा के समय हो रही विद्युत कटौती को बंद करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला संगठन मन्त्री विजय केशोर, जयहिन्द अनुरागी, नगर मंत्री धर्मेश, सह नगर मंत्री गौरव सोनी, इन्द्रजीत कुमार, तहसील संयोजक शिवम गुप्ता, दिनेश कुमार, ओशो आर्य, कार्तिक शुक्ला, विक्रान्त आर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Jhansi

 

 

Jhansidarshan.in

You missed