• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा: रि.नेहा वर्मा

विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा: रि.नेहा वर्मा

क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम गल्हिया में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न मांडल प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अंजना यादव ने छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
ब्लाक प्रमुख अंजना यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है। इससे जहां एक ओर बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होगी वहीं उनमें विद्यालय आने के प्रति रूचि बढ़ेगी। एबीएसए मनोज लाक्षाकार ने कहा कि यदि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में इसी तरह के प्रयास करें तो कान्वेन्ट स्कूलों के प्रति आकर्षण में गिरावट आयेगी। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा आठ की छात्राओं काजल, पुनीता व निशा ने पवन चक्की का माडल बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया। अर्चना राजपूत व आस्था ने कम्प्यूटर की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को मॉडल के रूप में समझाकर द्वितीय स्थान पाया। इसी तरह रीना, शिवांगी व कोमल के मॉडल को तृतीय स्थान पर चुना गया। वहीं काजल ने श्वसन तंत्र, रीना ने ह्रदय, जूली ने प्रकाश संश्लेषण का मॉडल प्रस्तुत किया। शिक्षा ने आक्सीजन संचरण का मॉडल, आस्था ने ब्लड बैंक का मॉडल, सुरेन्द्र ने मूसला जड़ों का मॉडल, सुशीला ने गणित की विभिन्न आक्रतियों का मॉडल बनाया। छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये स्कूल के मॉडलों में शिक्षा राजपूत द्वारा बनाये गये स्वच्छ विद्यालय को पहला स्थान मिला। इस अवसर पर लालसिंह, चौधरी जफर, उर्मिला राजपूत, श्रद्धा सिंह, भुवनेश तिवारी, लक्ष्मीप्रसाद, प्रवीण बुधौलिया, नशीम अहमद, गनेश प्रसाद, गीता गुप्ता, दीप्ति सिंह, रामहेत, बाबूराम, सन्तोष कुमार, सिद्धगोपाल आदि मौजूद रहे।

 

 

Jhansidarshan.in

You missed