• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गुरसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता बड़ी मात्रा में शराब बरामद:रिपोर्ट-मुबीन खान

​गुरसरांय (झाँसी)। झांसी की गुरसराय थाना पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर बड़ी तादाद में अवैध शराब पकड़ी है। देर रात पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया । प्राप्त सूत्रों के मुताबिक गुरसरांय थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब में मध्य प्रदेश या हरियाणा निर्मित 270 पेटी बताई जा रही है । वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर मिल रही है कि जिस वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी उस वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह किया जाता था, हालांकि सच्चाई क्या है, यह पुलिस की तहक़ीक़ात के बाद ही पता चलेगा। कुछ सूत्र यह भी बताते हैं कि जिन वाहनों से शराब की तस्करी की जाती है वह चोरी के हैं। ऐसे में यदि पुलिस शराब तस्करी कि इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की गहराई से  हो सकते हैं।

यदि सूत्रों पर विश्वास करें तो इस शराब तस्करी से जुड़े लोगों में थाना क्षेत्र के गांव फरीदा समेत मोठ थाना क्षेत्र के गांव रेव, जालौन जनपद के डकोर थाना क्षेत्र के गांव चिल्ली आदि जगह के लोग शराब की तस्करी में सम्मिलित होने की गुप्त जानकारी मिल रही है। हालांकि पुलिस द्वारा समाचार लिखे जाने तक अधिकृत जानकारी नहीं दी गई थी।

मुबीन खान की रिपोर्ट

EDIT DHERENDRA RAIKWAR 

Jhansidarshan.in