• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बीटीए ने लिया शिक्षक एकता ज्योति का संकल्प:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | बुंदेलखंड प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन द्वारा आज एसोसिएशन के कार्यलाय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया | जिसमे जिले के समस्त प्राइवेट अध्यापकों ने भाग लेकर एक दूसरे के साथ फूलों तथा गुलाल अबीर की होली खेली | इसके साथ ही समस्त अध्यापकों ने शिक्षक एकता ज्योति का प्रज्वलन कर सम्पूर्ण प्रदेश के प्राइवेट शिक्षकों को एकजुट करने का संकल्प लिया |
एसोसिएशन के संस्थापक तथा केंद्रीय अध्यक्ष डॉ फिरोज खान ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक देश की रीढ़ की हड्डी है | केंद्रीय महासचिव अरविन्द झा ने बताया की आज एसोसिएशन से जुड़ा हुआ प्रत्येक अध्यापक समाज के लगभग दस-दस बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रहा है |
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल साहू, केंद्रीय महासचिव मोहसिन खान, महानगर अध्यक्ष मुकेश रायकवार, उमेश दांगी, अमर श्रीवास्तव, जीतेन्द्र साहू, रीतेश साहू, नीरज खत्री, अजय साहू, विजय साहू, हंसराज साहू, अनुराग गुप्ता, विजय जायसवाल, लक्ष्मीनारायण सहित एसोसिएशन के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in