पूॅछ झांसी मार्च एसपी ग्रामीण द्वारा किया गया थाने का वार्षिक निरीक्षण थाना परिसर समेत बैरक बाउंड्री आदि का निरीक्षण किया। थाना पूॅछ का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण द्वारा किया गया। जिसमें थाना पूॅछ के मालखाना सहित असलहों व् कारतूसों व् रजिस्टरो की जाँच की गई, जिसमे सारी कार्यवाही पूर्ण पाई गई इसके साथ ही थाना परिसर मआवासो व् रसोई के निर्माण सहित परिसर की बाउंड्री वनवाये जाने की पत्रकारों को जनकारी दी थाना परिसर में साफ सफाई की तारीफ की इसके साथ ही डायल 100 सहित महिला हेल्पलाइन आदि की विस्तृत जानकारी दी इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी आशापाल सिंह थानाध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी सहित पुलिस स्टाफ महिला कांस्टेबल आदि पुलिस बल मौजूद रहा।