एरच (झांसी)| कस्बा एरच में आज गौवंश को मारने की खबर से हड़कम्प मच गया नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया की तहरीर पर थाना एरच पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव मुखिया ने थाना एरच मे तहरीर देकर बताया नगर एरच में बिगत कई दिनों से गायों के मरने का सिलसिला चल रहा था जिनको नगर पंचायत एरच के कर्मचारियों से नगर के बाहर किया जा रहा था जिसके बाद से ही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा शंका व्यक्त की जा रही थी घटना में किसी का हाथ है मुखबिरो के द्वारा सूचना मिली उक्त गायों को नगर का ही सगीर उर्फ पप्पू कादरी मार रहा है आज 10 मार्च को भी एक गाय मरी थी जिसको नगर पंचायत क्षेत्र में रखवाया गया था । उसका चिकित्सीय पोस्टमार्सम कराया गया । एरच पुलिस के द्वारा सगीर उर्फ पप्पू पुत्र फारूख मुहम्मद,निवासी तलैयापुरा एरच व शाकिर पुत्र फारूख निवासी कसाई मण्डी झांसी के विरूद्ध गौवंश अधिनियम की धारा 3,8 के तहत मामला दर्ज जांच प्रारम्भ कर दी गई है।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
गौवंश को मारने का आरोप मामला दर्ज खाल का करते थे व्यापार — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
