• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूर्व-वर्तमान पार्षद के परिवार के बीच हुआ संघर्ष, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | घर की गंदगी को सड़क पर फेंकने से स्कूल जा रहे बच्चे पर चले जाने से आज दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया | मामले को बिगड़ता देख सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को थाने ले आयी |
कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकरयाना मोहल्ले में पूर्व पार्षद अफरोज पत्नी आफाक मकरानी तथा वर्तमान पार्षद अनीस अहमद निवासरत हैं | आज पार्षद अनीस अहमद के घर से फेंकी गयी गंदगी आफाक अहमद के परिवार के बच्चे पर स्कूल जाते समय चली गयी | बच्चे पर गंदगी जाने पर दोनों परिवारों के बीच में बहस हो गयी | देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गयी और जमकर लाठी डंडों से एक दूसरे के ऊपर हमले होने लगे | जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गयी | सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए हमले में घायल हुए पूर्व पार्षद के परिवार के अकील पुत्र सिद्दीकी, रज्जाक पुत्र इश्तहाक एवं अजीदा पत्नी मुबीद को पुलिस ने उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और दोनों पक्षों को थाने ले आयी | जहां कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए छः लोगों पर 151 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed