एरच (झांसी)| निकटबर्ती ग्राम डिकौली निवासी महेश यादव ने बिजली विभाग पर अबैध रूप से पैस मांगने का आरोप लगाया है उन्होने उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया बिजली विभाग के लाईनमैन के द्वारा कनैक्शन और मीटर लगबाने के नाम पर पांच सौ रूपये मांगे जा रहे हैं जबकि उनके द्वारा पूरा पैसा बिजली विभाग के पास जमा कर दिया गया था जिसकी उनके पास रशीद भी है।
उन्होने आरोप लगाया की उनके द्वारा 28 जुलाई 2014 को नये बिजली कनैक्शन के लिये 2100 रूपये जमा किये थे जिसकी विभाग द्वारा उन्हे रसीद भी दी गई थी लेकिन आज लगभग 04 बर्षो के बाद भी लाईनमैन के द्वारा कनैक्शन नही किया गया है और न ही मीटर लगाया गया है जबकि उन्होने कई बार बिजली विभाग के द्वारा लगाये गये शिविरों में भी कनैक्शन किये जाने की बात अधिकारियों से कही है उन्होने आरोप लगाया की बिगत दिवस उन्होने लाईनमैन से कनैक्शन के लिये कहा तो लाईनमैन के द्वारा पांच सौ रूपये मांगे जा रहे है उन्होने कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dheerendrayakwar
बिजली विभाग पर अबैध बसूली का आरोप चार बर्षों के बाद भी नही किया कनैक्शन — रिपोर्ट – रोहिणी सोनी
