कटेरा (झाँसी) थाना कटेरा अंतर्गत ग्राम काड़ोर में किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर जान दे दी। परिजन घटना के वक्त बाहर मुहल्ले में ही थे। घटना की जानकारी पाकर परिजनों में चीख पुकार मच गई।
जानकारी अनुसार ग्राम काड़ोर में रहने वाले भानसिंह यादव की 17 वर्षीय पुत्री सदापूर्णा उर्फ वंदना घर पर अकेली थी और परिजन घर के बाहर बैठे हुए थे। कुछ देर बाद मां गई तो देखा कि गेट अंदर से बंद है। पहले तो उसने पुत्री को आवाज दी पर गेट न खुलने पर जानकारी बाहर आकर आसपास के लोगों को दी। मुहल्ले के लोगों ने मिल कर किसी तरह गेट तोड़ा तो देखा कि किशोरी का शव फंदे से लटक रहा था। यह देख मां की चीख निकल गई। घटना की खबर जैसे ही मुहल्ले में पहुंची लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हालांकि, मुहल्ले में किशोरी के फांसी लगा कर जान देने की ही चर्चा है।EDIT DHERENDRA RAIKWAR