• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दो जोड़ो ने साथ जीने मरने कि कसम खाकर घर से मुँह मोड़ा इन नाबालिगों ने, झाँसी जीआरपी ने पकड़ा:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | नबालिग प्रेमीयुगल छात्र-छात्राओं का प्रेम इतना परवान चढ़ गया कि उन्होंने अपने घरवालों की चिंता ना करते हुए घर छोड़ने का फैंसला कर लिया और चढ़ गए लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में | सूचना लगते ही हरकत में आई झाँसी जीआरपी पुलिस ने झाँसी स्टेशन पर चारों नबालिगों को अपने कब्जे में ले लिया |
जीआरपी सीओ धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया की मुंबई से चलकर गोरखपुर की ओर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेन के अंदर संदिग्ध अवस्था में बैठे चार लड़के लड़कियों की सूचना मिली | सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस स्टेशन परिसर में जाकर ट्रेन के झाँसी स्टेशन आते ही खोजबीन करते हुए चारो लड़के-लड़कियों के पास पहुँच गयी | नबालिगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मुंबई के कोलाघाट निवासी हैं और एक ही विद्यालय में पड़ते हैं | जहाँ उन्हें एक दूसरे से मोहब्बत हो गयी और वह घर छोड़कर चले आये हैं | जीआरपी पुलिस ने फ़ोन पर नबालिग बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी हैं | सीओ जीआरपी ने बताया कि परिजनों के झाँसी आते ही बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in