गरौठा झांसी नन्दकिशोर उर्फ नन्दू पुत्र भगबान दास उम्र २८बर्ष निबासी रामनगर गरौठा को पुलिस मुठभेड ३०७ आर्मस एक्ट ३,२५ के तहत मामला पंजाीकृत कर जेल भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर दुआरा सूचना मिली मिली की शातिरअपराधी बदमाश जिसके ऊपर दर्जनो मुकदमे लूट हत्या के मामले पंजीकृत है निपान तिराहे पर खडा है और किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है कोतबाली प्रभारी तोफीक अहमद तुरन्त हरकत मै आये एस आई राजेश कुमार यादब कांस्टबिल कृष्ण कुमार अतुल यादब भानु सरकारी गाडी से बहा पहुचे और घेराबन्दी करके पकडने मै सफल होकर मामला पंजीक्रत कर जेल भेजा । मामला कोतबाली गरौठा झांसी रिपोर्ट मुबीन खान