• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दूसरे दिन एल.वी.एम अकादमी रेड ने लहराया अपना परचम:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित पद्मभूषण डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये मैच में एल.वी.एम अकादमी रेड ने अपना परचम लहराया |
सर्वप्रथम उ.प्र क्रिकेट संघ के निर्देशक एवं झांसी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिसके बाद पं. विश्वनाथ शर्मा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर 9 विकेट खोकर 106 रनो का स्कोर खड़ा किया | तप वहीं अपनी विजय कि ओर बढ़ते हुए एल.वी.एम क्रिकेट अकादमी रेड की टीम ने 8 विकेट ओवर प्राप्त कर लिया। जिसमें जितेन्द्र प्रजापति ने सर्वाधिक 33 रन, जितेन्द्र कुशवाहा ने 20 रन, सौरभ ने 14 रन और अर्पित गर्ग ने 12 रनों की पारी खेली।
इससे पूर्व उ.प्र क्रिकेट संघ के निर्देशक एवं झांसी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव, परवेज खान, विपुल तेलंग, पीयूष नामदेव, संजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

Jhansidarshan.in