• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

4 जोड़ों ने खाई एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | संकल्प बन्धन सर्वजातीय कल्याण समिति के तत्वाधान में आज डढ़ियापुरा स्थित एक स्थानीय विवाह घर में सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया | इस अवसर पर 4 जोड़ों ने एक दुसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छोटू कुरैशी ने वैवाहिक बंधन में बंधे नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया, व ऑल इंडिया मानव समाज सेवी संस्था की अध्यक्ष श्री रिजबाना गौरी जी ने कहा कि ऐसे समारोह वैवाहिक जीवन को सरल व सुगम व सयुंक्त परिवार को जोड़ने का काम करते है | विशिष्ट अतिथि बब्लू आज़ाद समाज सेवी ने कहा ऐसे आयोजन दहेज लोभियों के लिए सबक है | देश में एकता अखण्डता का स्वरूप है, कार्यक्रम के सयोजक प्रभारी श्री कलाम कुरैशी समाज सेवी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संकल्प बन्धन सर्वजातीय समिति ने देश के चार राज्यों में वर वधुओं का विवाह बंधन कराया। ग्वालियर 101,धौलपुर 111,मुरैना 51,भरतपुर 51,उड़ीसा,छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में आयोजन हुआ है |
इस अवसर पर शरीफ खान,संजय जैन, सगीर मास्टर ठेकेदार, आसिफ खान, चौधरी कादर, राजपाल सिंह, राजेश कुशवाहा, आदि समाज सेवी उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in