मोंठ/झांसी – थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम लड़ावरा तिराहे पर बाइक में महिला की साड़ी फंस जाने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए डायल हंड्रेड पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुक्खन पत्नी मेवालाल निवासी रड़ावरा अपने भतीजे तथा भतीजी के साथ बाइक से लड़ावरा जा रही थी, जैसे ही वह भांडेर रोड से लड़ावरा तिराहे के निकट पहुँची तभी उसकी साड़ी बाइक में फस गई, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए डायल हंड्रेड पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल महिला का इलाज किया गया, व हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।