मोठ झांसी थाना मोंठ के बस स्टैंड के निकट स्थित एक बगिया में हार जीत की बाजी लगाते आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि शाम 4:00 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड पर स्थित बगिया में कुछ जुआरी जुआ खेलने रहे हैं, हार जीत की बाजी लगा रहे हैं, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हार जीत की बाजी लगा रहे नारायण दास पुत्र ख्याली, महिपाल पुत्र शोभरन, चंद्रभान पुत्र गामा, दीपू पुत्र रामगुलाम, दीपक पहारिया पुत्र लक्ष्मीनारायण, रजील पुत्र ग्यासी निवासीगण कस्बा व थाना मोंठ को गिरफ्तार कर थाने ले आए, जहां पर पुलिस को 6 लोगों की जामा तलाशी में ₹530 व मालफड़ से 5060 बरामद हुए हैं, पुलिस ने सभी का जुआ एक्ट अधिनियम के तहत चालान कर दिया।