मोंठ/झांसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर एक ढाबे के पास बाइक सवार पति-पत्नी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गए, जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पूॅछ पुलिस को दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना पूॅछ क्षेत्र के ढेरी की पुलिया के पास स्थित एक ढाबे की कुछ दूरी पर एक बाइक सवार पति पत्नी राजेश पुत्र गंगादीन उम्र 39 वर्ष, किरन पत्नी राजेश सिंह उम्र 35 वर्ष, निवासी खड़ैनी, बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी उरई शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित एक ढाबे के निकट पहुंचे तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो हो गए, इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पूॅछ पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को टोल एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया गया व हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।