• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी के मीट कारोबारियों पर खाद्य विभाग की नजर हुई टेड़ी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | होली का त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य विभाग सकते में आ गया है | खाद्य विभाग झाँसी ने छापामार कार्यवाही शुरू कर दी है | इसी क्रम में आज जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामलखन कुशवाहा के नेतृत्व में अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी द्वारा समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ नगर की माँस की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की गयी |
खाद्य सुरक्षा की टीम ने सबसे पहले झाँसी में मीट कारोबार में सबसे प्रसिद्ध इलाइट चौराहा स्थित शकील मीट शॉप पर छापामार कार्यवाही | कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारियों ने दुकान संचालक से माँस कारोबार से सम्बन्धित अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा | जिस पर दुकान संचालक ने नगर निगम द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र दिखा दिया, टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जारी वैध अनुज्ञप्ति या पंजीकरण दिखाने को कहा गया तो दुकान संचालक उसे नहीं दिखा सका | जिस पर टीम ने दुकान को तत्काल बंद करने के आदेश दिए | इसके साथ ही टीम ने इलाइट चौराहा पर शकील अहमद चिकन शॉप एवं न्यू मटन चिकन शॉप का निरिक्षण किया | इन दुकानों के संचालक भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जारी वैध अनुज्ञप्ति या पंजीकरण नहीं दिखा सके |
टीम ने शिवाजी नगर स्थित मुर्गा मछली बाजार में इलाही चिकिन शॉप सहित एक अन्य मीट की दुकान में निरिक्षण किया | जहां पर टीम ने अवैध पंजीकरण पर माँस कारोबार को चलते पाया | टीम ने तत्काल दुकान को बंद करा दिया | अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी ने बताया की उक्त सभी के विरुद्ध बिना वैध अनुज्ञप्ति या पंजीकरण लिए कारोबार करने के कारण भी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्राविधानों के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह परमार, जितेंद्र सिंह, आजाद कुमार, दीपक कुमार व कपिल गुप्ता मौजूद रहे |

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed