झांसी l उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ द्वारा शासन/ निदेशालय स्तर पर बनी सहमति के बाद भी अभी तक संवर्ग की समस्याओं पर कार्यवाही न किए जाने के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त हैl जिसके परिणाम स्वरुप कर्मचारियों ने आंदोलन की रणनीति तैयार की हैl जिसमें जनपद के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समस्त कार्यदेशक/ अनुदेशक तथा अनुदेशिकाएं भाग लेंगेl उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ द्वारा शासन/ निदेशालय स्तर पर बनी सहमति के बाद भी अभी तक संवर्ग की समस्याओंl पर कोई कार्यवाही नहीं की गईl जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हैl जिससे कर्मचारियों ने आंदोलन की रणनीति तैयार की हैl इस आंदोलन में जिले के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समस्त कार्यदेशक/ अनुदेशक तथा अनुदेशिकाएं भाग लेंगेl रमेश चंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16फरवरी से 17 फरवरी तक संघ के कर्मचारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झांसी, महिला विश्व बैंक, मऊरानीपुर, उल्दन, गरौठा आदि स्थानों पर काला फीता बांधकर कार्य करेंगेl 19 फरवरी से 21 फरवरी तक मध्य अवकाश में गेट मीटिंग करेंगेl 23 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के पश्चात मुख्य सचिव को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगेl 8 मार्च को निदेशालय पर धरना प्रदर्शन तथा घेराव कर ज्ञापन सौपेंगे l