झाँसी | जनपद की सीपरी थाना पुलिस को शिवपुरी तिराहे के नजदीक तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है | पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर एक खंडहर से वाहनों की चेचिश सहित पांच मोटरसाइकिलों को बरामद किया है |
एसएसपी जेके शुक्ल ने बताया कि सीपरी बाजार थानाध्यक्ष गगन गौड़ अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे की तभी उन्हें मुखबिर द्वारा शिवपुरी तिराहे के पास कुछ शातिर चोरों के मौजूद होने की सूचना मिली | मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर सीपरी पुलिस ने बताये गए स्थान पर पहुँचते हुए कुछ देर इन्तजार के बाद एक मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन युवकों को घेराबंदी करते हुए रोक लिया | पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम चाँद बाबू निवासी सुम्मेर नगर प्रेमनगर हाल निवासी बकरा मण्डी कोतवाली, राजा परिहार निवासी सेण्ट ज्यूड्स स्कूल के पीछे काली जा का मन्दिर अठोंदना रोड प्रेमनगर व इरफान मोहम्मद निवासी खारा कुआँ बीच की मस्जिद दतिया हाल निवासी बकरा मण्डी बताया। युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वहां की चोरी करने की बात को स्वीकार लिया और युवकों द्वारा बताये गए स्थान भरारी फ़ार्म के नजदीक बने खंडहर से चार मोटरसाइकिलें तथा 2 वाहनों की चेचिशों को बरामद किया |
उक्त चोरों के विरुद्ध सीपरी थाना पुलिस द्वारा धारा 41, 411, 413 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी |
रिपोर्ट-=आयुष साहू