झांसी।आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा भारतीय सेना पर की गयी निराशजनक टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस के लोक सभा के अध्यक्ष कुनाल सूरी एवं विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रिंस कटियार के नेतृत्व में झांसी के इलाइट चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया। और मोहन भागवत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए l
आरएसएस प्रमुख द्वारा मोहन भागवत ने भारतीय सेना को जंग पे जाने के लिये छः महीने तथा आरएसएस कार्यकर्ता को तीन दिन तैयार होने के लिए लगेंगे। इस पर लोकसभा अध्यक्ष कुनाल सूरी ने कहा कि हम चाहते है कि मोहन भागवत प्रेस कांप्रेस कर हर भारतीय नागरिक व सेना के हर जावान से माफी मांगे। इस मौके पर दीपक निम, संदीप पटैरिया, शिव कुमार खटीक, हरीशंकर वाल्मीकि, विकल्प सिंह, इमरान राईन, दीपक कानौजिया, दिनेश कुशवाहा, जीतू राजा, अभिषेक डकोर, अवकू पिछोर, शाकिब अली, मुकुल कुशवाहा, यश वैघ, चुनमुन, यशपाल सिंह राठौर, दीपचन्द्र कुशवाहा, जोढी यादव, मोनू मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।