• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दर्जन भर राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध अवस्था में मौत जांच में जुटे अधिकारी:रि. सलमान खान

दर्जन भर राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध अवस्था में मौत जांच में जुटे अधिकारी:रि.
सलमान खान

झाँसी l चिरगांव थाना अंतर्गत ग्राम पट्टी कुम्हर्रा मैं कीटनाशक दवाई खाने से 9 मोरो की मौत 2 अचेत मौके पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम जांच में जुटी l चिरगांव थाना अंतर्गत ग्राम पट्टी कुम्हर्रा मैं 8 वर्ष पूर्व एक स्थानीय लोग द्वारा मोरो को पाला गया था जहां आज उनकी तादाद लगभग 100 से 200 के आसपास हो चुकी है l आज कुछ मोरे खेत में चुनने के लिए गई थी कि तभी खेत में कीटनाशक दवा छिड़कने के कारण मोर अचेत अवस्था में हो गई और 2 मोरो कि मौके पर ही मौत हो गई l सूचना मिलते ही चिरगांव पुलिस एवं क्षेत्र अधिकारी मोठ सहित वन विभाग की टीम भी पहुंची और आनन-फानन में अचेत अवस्था में मिली 11 मोरों को चिरगांव पशु चिकित्सालय लाया गया l जहां चिरगांव पशुचिकित्सालय पहुंचते-पहुंचते 9 मोरों की मौत हो चुकी थी l वही जब डॉक्टरों की टीम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोरों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है l इसकी रिपोर्ट आगरा लैब से आएगी रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी लग पाएगी l हालाकी पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि यह किसी ने जानबूझकर नहीं किया है इनकी मृत्यु कीटनाशक पदार्थ खाने के कारण ही हुई है l

Jhansidarshan.in