मोंठ/झांसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम रेव में छत से गिरकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला धनकुंवर पत्नी रामकिशुन उम्र 35 वर्ष निवासी रेव सूखने के कपड़े छत पर डालने गई थी, जैसे ही वह कपड़े डालने लगी तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत से जमीन पर गिर पड़ी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
EDIT DHERENDRA RAYKWAR